हेयर पैच और हेयर विग में क्या बेहतर है?

हेयर पैच का नाम सुनते ही लोगों के मन ये ख्याल आता है हेयर विग का। लेकिन मै आपजो बता दूँ दोनों अलग अलग चीजें होती है।

Image source: Freepik

हेयर पैच उन लोगों के लिए होता है जिनके सिर पर साइड-साइड और थोड़े बहुत पीछे के बाल होते हैं उनको लगाया जाता है।

Image source: Freepik

यानि कि आपके सिर के खाली हिस्से वाले भाग में (बालों के एक समूह जिसकी नेट पर बुनाई होती है जो बहुत मजबूत होते हैं ) खाली हिस्से वाले एरिया के हिसाब से सेट करके लगा दिया जाता है।

Image source: Freepik

हेयर पैच को भी कई तरीके से लगा सकते हैं , जिसमें सिलिकॉन बॉन्डिंग , क्लिप सिस्टम या और भी तरीके हो सकते हैं।

Image source: Freepik

हेयर पैच लगाने के बाद सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप कोई भी हेयर स्टाइल बना सकते हैं वो भी नेचुरल लगेगा और किसी प्रोफेशनल से अगर आप बाल लगवाते हैं तो किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप बाल लगाएं हैं।

Image source: Freepik

बहुत से लोगों के मन में सवाल होता है कि अगर हम हेयर पैच का यूज़ करते हैं तो रोजमर्रा के काम जैसे नहाना, धोना कंघी करना बाइक चलाना जैसे सारे काम कर सकते हैं जब कि विग के साथ ऐसा नहीं होता है।

Image source: Freepik

 हेयर विग उन लोगों के लिए होता है जिनके सिर पर बिलकुल भी बाल नहीं होते।

Image source: Freepik

विग लगाना भी काफी इजी होता है। जिसमे से आप जब चाहे पहन सकते हैं और जब चाहे निकल सकते हैं।

Image source: Freepik